कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहुप्रतीक्षित इफ्तार पार्टी में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी एवं प्रतिभा पाटिल, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी तथा कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। कांग्रेस ने दो साल बाद इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस बार इफ्तार पार्टी राजधानी के आलीशान पंच-सितारा होटल ताज पैलेस में आयोजित की गयी। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष एवं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी इलाज के लिए विदेश में होने के कारण इफ्तार में शामिल नहीं हो सकीं। 

श्री मुखर्जी के पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समारोह में जाने पर उन्हें इफ्तार पार्टी में नहीं बुलाये जाने की खबरें आयी थी, जिसका बाद में कांग्रेस ने खंडन किया था। श्री मुखर्जी इफ्तार में शामिल हुए और वह श्री गांधी के साथ बैठे हुए थे। दोनों नेता बातचीत करते नजर आये।

इफ्तार पार्टी में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जनता दल यू से अलग हुए शरद यादव, बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के डी पी त्रिपाठी, तृणमूल कांग्रेस के नेता दिनेश त्रिवेदी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी और जनता दल (एस) महासचिव दानिश अली, राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा, द्रमुक की नेता एम. कणिमोझी, झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता हेमंत सोरेन और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल आदि मौजूद थे।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, पूर्व मंत्री पी चिदम्बरम, ए के एंटनी, पृथ्वी राज चौहान, शशि थरुर और आनंद शर्मा, पार्टी सांसद अहमद पटेल, मोती लाल वोरा और जर्नादन द्विवेदी आदि कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। श्री गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद उनकी यह पहली इफ्तार पार्टी थी।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427