कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों तथा विधायक दल के नेताओं से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को नई दिल्‍ली में व्यापक विचार-विमर्श किया। इस बैठक में पटना में आयोजित जन आकांक्षा रैली की सफलता और जनभागीदारी की जमकर तारीफ हुई। कई प्रदेशों के अध्‍यक्षों ने पटना जैसी रैली अपने राज्‍यों की कराने का आग्रह भी किया। बिहार की रैली कांग्रेस की लिये एक मील का पत्थर साबित हुआ, जिसकी सराहना राहुल गांधी सहित सारे नेताओं ने की। कांग्रेस की आज बैठक में बिहार की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा एवं विधान सभा में कांग्रेस दल के नेता सदानंद सिंह शामिल हुए।

बैठक के बाद श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मैंने देशभर से आये पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों तथा विधायक दलों के नेताओं के साथ आज बैठक की और प्रत्येक राज्य में अपनी चुनावी तैयारियों तथा रणनीति के बारे में व्यापक तथा गहन विचार विमर्श किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने बैठक में शामिल होने वाले नेताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि बैठक में विभिन्न मसलों पर चर्चा की गयी।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464