राहुल का दो जगह से चुनाव लड़ना कैसे है मोदी जैसा मास्टर-स्ट्रोक?

राहुल ने फिर फोड़ा राफायल बम, कहा मोदी ने कुबूल ली चोरी और 30 हजार करोड़ अंबानी की जेब में डाला

राहुलग गांधी ने राफायल मामले पर फिर से जबर्दस्त तरीके से नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में नरेंद्र मोदी ने अपनी चोरी स्वीकार कर ली है.

[button color=”red” size=”small” link=”http://” ]

[/button]

राहुल ने ट्विट करते हुए लिखा है कि “सुप्रीम कोर्ट में मोदीजी ने मानी अपनी चोरी। हलफ़नामे में माना कि उन्होंने बिना वायुसेना से पूछे कांट्रैक्ट बदला और 30,000 करोड़ रूपया अंबानी की जेब में डाला। पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त”.

Also Read हिंदुस्तान का पीएम झूठा है और झूठा व्यक्ति मुझसे आंख नहीं मिला सकता 

 

इतना ही नहीं राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक लिंक शेयर किया है, न्यूज सेंट्रल की इस खबर में दावा किया गया है कि  पिछले महीने अदालत को पेश किये गये डाक्युमेंट ने मोदी सरकार की कारगुजारियां साफ सामने आ गयी हैं. खबर में लिखा गया है कि 59 हजार करोड़ रुपये की रफायल विमान खरीद के बारे में जो सूचना मोदी सरकार ने दी उससे मोदी सरकार की गलती का पता चला है. ये डाक्युमेंट्स पेटिशनर्स को भी दिये गये हैं.

राहुल गांधी ने इस खबर के आधार पर कहा है कि मोदी की चोरी अब अदालत में पकड़ी गयी है और अभी पिक्चर बहुत बाकी है.

 

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464