बिहार के निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने इस वर्ष का 23 वां शिकार बख्तेयारपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को बनाया है. उन्हें रिश्वत लेते पकड़ा गया है
प्रखंड कृषि पदाधिकारी नसीम अंसारी ग्यारह हजार रुपये बतौर रिश्वत कुबूल करते हुए पकड़े गये.
कैलाश कुमार ने निगरानी को शिकायत की कि नसीम अंसारी हाईड्रोलिक टेलर खरीदने के लिए कृषि अनुदान राशि का भुगतान हेतु 11,000/- रू0 रिश्वत की मांग कर रहें है.
ब्यूरो का दावा है कि सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया. आरोप सही पाये जाने के पश्चात श्री शाहनवाज खाँ, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व मे एक धावादल ने रिश्वत लेते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी कार्यालय परिसर से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
पिछले हफ्ते निगरानी की टीम ने रजौली के एसडीपीओ वीरेंद्र साहू के बॉडीगार्ड को एक लाख दस हजार रुपये लेते पकड़ा. इस मामले में एसडीपीओ के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गये है
नोट- अगर आप भी रिश्वतखोरी से त्रस्त हैं तो इन नम्बरों में से किसी एक पर कॉल करें. आफिस के समय में.
0612-2215043, 0612-2215344 एवं 7765953261