बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने अरवल जिले के डॉ. भीम राव अम्बेदकर अनुसूचित बालिका आवासीय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार सिन्हा को आज छह हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो मुख्यालय सूत्रों ने बताया कि पटना के करबिगहिया निवासी और परिवादी मोहम्मद राजू कुरैसी ने ब्यूरो में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि प्रभारी प्राचार्य भोजन आपूर्ति का वाउचर देने के लिए छह हजार रूपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। ब्यूरो द्वारा मामले का सत्यापन कराये जाने के क्रम में रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया, जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक विशेष धावादल का गठन किया गया।
सूत्रों ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य आज सुबह प्रधानाध्यापक प्रकोष्ठ में जब परिवादी से रिश्वत ले रहे थे, तभी ब्यूरो की विशेष टीम ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को ब्यूरो मुख्यालय पटना लाया जा रहा है जहां पूछताछ के बाद उन्हें निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।