पटना जिले में घोसवरी प्रखंड के विकास पदाधिकारी को सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने आज एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुये रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के सूत्रों ने यहां बताया कि जिले में घोसवरी थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी दिनेश गोप ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि घोसवरी बीडीओ जयवर्धन गुप्ता ने योजना की प्रशासनिक स्वीकृति देने के लिए उनसे रिश्वत की मांग की है। सत्यापन कराने पर शिकायत के सही पाये जाने के बाद कार्रवाई करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक पारस नाथ सिंह के नेतृत्व में धावादल का गठन किया गया।
सूत्रों ने बताया कि धावा दल ने बीडीओ जयवर्धन गुप्ता को मोकामा के मोलदियार टोला स्थित उनके किराये के आवास पर एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुये रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद बीडीओ को पटना स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।