बिहार में हुए बहुचर्चित इंटर टॉपर घोटाला मामले में आज बड़ी कार्रवाई हुई। पटना एसआइटी की टीम और वैशाली की भगवानपुर पुलिस शनिवार को एक साथ रूबी राय के घर पहुंची। एसआइटी की टीम और पुलिस रूबी रॉय के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने पहुंची थी। टीम जब रूबी के घर पहुंची, वहां भारी संख्या में लोग जमा हो गये। हालांकि लोगों ने कुर्की का विरोध नहीं किया। लेकिन रूबी राय तमतमाकर बाहर निकली और टीम के वरिष्ठ सदस्य से रूबी ने काफी देर तक बकझक की। जानकारी के मुताबिक पुलिस को कुर्की की कार्रवाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एसआइटी की टीम ने रूबी राय के पिता अवधेश राय को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब हो कि इंटर आर्ट्स की टॉपर रूबी राय ने रिजल्ट निकलने के बाद एक चैनल को दिये बयान में पॉलिटिकल साइंस तक सही रूप से बोल नहीं पायी थी। रूबी राय ने पॉलिटिकल साइंस की जगह प्रोडिकल साइंस कहा था। उसके बाद इसकी जांच शुरू हुई और रूबी राय को गिरफ्तार होना पड़ा था। इतना ही नहीं, जांच के बाद टॉपर घोटाला इतना बड़ा निकला कि इस मामले में बिहार बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष लालकेश्वर, उनकी पत्नी उषा सिन्हा और विशुन रॉय कॉलेज के बच्चा राय सचित दर्जनों लोगों को जेल जाना पड़ा। मामले की जांच एसआइटी कर रही है और कई लोग अभी जेल के अंदर हैं।