रेलवे ने 1 अप्रैल से 30 नवम्बनर, 2013 तक माल की ढुलाई से 59069.73 करोड़ की आय अर्जित की है। पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में रेलवे की आय में 7.91 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।RAIL

पिछले वर्ष यह आय 53923.37 करोड़ रुपए थी। रेलवे ने अप्रैल से नवम्ब र 2013 के दौरान 677.58 मिलियन टन जिंसों की ढुलाई की। पिछले वर्ष यह मात्रा 647.01 मिलियन टन थी। इस तरह पिछले वर्ष की तुलना में इस मात्रा में 4.72 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

नवम्ब र माह में माल की ढुलाई से प्राप्तत आय 7880.44 करोड़ रुपए में से 3293.18 करोड़ रुपए 39.91 मिलियन टन कोयले की ढुलाई से, 874.23 करोड़ रुपए 10.58 मिलियन टन स्टी ल संयंत्रों और अन्यर घरेलू प्रयोगकर्ताओं के लिए निर्यात वाले लौह अयस्कप की ढुलाई से प्राप्ति हुई।

8.26 मिलियन टन सीमेंट की ढुलाई से 684.25 करोड़ रुपए, 3.71 मिलियन टन खाद्यान्न् की ढुलाई से 575.88 करोड़ रुपए, 3.48 मिलियन टन पेट्रोलियम और लुब्रीकेन्ट. की ढुलाई से 478.98 करोड़ रुपए मिले। 3.23 मिलियन टन कच्चेी लोहे और स्टी ल संयंत्रों और अन्यु जगहों से प्राप्ता तैयार स्टीकल की ढुलाई से 484.82 करोड़ रुपए प्राप्त किए गए। 489.75 करोड़ रुपए 4.39 मिलियन टन उर्वरकों की ढुलाई से, 139.91 करोड़ रुपए 1.36 मिलियन टन स्टीकल संयंत्रों के लिए कच्चेो माल(लौह अयस्कन को छोड़कर) की ढुलाई से, 327.95 करोड़ रुपए 3.37 मिलियन टन कंटेनर सेवाओं से की गई ढुलाई से और 531.49 करोड़ रुपए 6.02 मिलियन टन अन्यल सामानों की ढुलाई से प्राप्ती हुए।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464