रेलवे बोर्ड में सदस्य (विद्युत) के रूप में अश्विनी कुमार कपूर ने कार्यभार ग्रहण किया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार भारतीय रेल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसईई) के 1978 बैच के अधिकारी कपूर इससे पहले कोलकाता मेट्रो रेल के महाप्रबंधक थे। वह मुख्‍य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, पश्चिम-मध्‍य रेलवे, मंडल रेल प्रबंधक, नागपुर, मध्‍य रेलवे, चितरंजन रेल इंजन कारखाना, डीजल उपकरण कार्यशाला पटियाला तथा भारतीय रेल के विभिन्‍न मंडलों में अनेक महत्‍वपूर्ण पदों पर भी रहे हैं। 

 

 

श्री कपूर को कोर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, रोलिंग स्‍टॉक देखरेख, इलेक्ट्रिकल मल्टिपल यूनिट (ईएमयू), ओएचई स्‍थापना तथा सामान्‍य बिजली सप्‍लाई इकाइयों आदि में 35 वर्ष से अधिक का अनुभव है। उन्हें कार्मिक प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, परियोजना नियोजन, डिजाइन तथा कार्यान्‍वयन में भी दक्षता हासिल है। वह इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के फेलो सदस्‍य तथा रेलवे इलेक्ट्रिकल्‍स इंजीनियर्स संस्‍थान (आईआरईई) के आजीवन सदस्‍य हैं। श्री कपूर भारत और विदेशों में अनेक राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय गोष्ठियों में शामिल हुए हैं। उन्होंने अमेरिका, फ्रांस और बेल्जियम में विशेष प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427