रेलयात्रियों के लिए टिकट रद्द कराना आज से महंगा हो गया, टिकट रद्द कराने को लेकर रेलवे के नियमों में किये गए बदलाव आज से प्रभावी हो गये। संशोधित नियमावली के अनुसार, प्रत्येक श्रेणी में टिकट रद्द कराने पर अब दोगुनी राशि कटेगी।rail

 

 

नये नियमों के तहत अब रेलगाड़ी चलने से 48 घंटे पहले टिकट रद्द कराने पर हर यात्री पर फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास में 240, सेकंड एसी और फर्स्ट क्लास में 200, थर्ड एसी में 180, स्लीपर में 120 और सेकंड क्लास में 60 रुपये की कटौती की जाएगी। अब तक यह कटौती क्रमश: 120,  100,  90,  60 और 30 रुपये ही थी। क्लर्क चार्ज अब हर पैसेंजर पर सेकंड क्लास में 30 रुपये और स्लीपर एवं एसी क्लास में 60 रुपये लगेगा।

 

 

रेलगाड़ी रवाना होने से पहले 48 से 12 घंटे के दौरान टिकट रद्द कराने पर किराये में 25 प्रतिशत कटौती होगी। इसी तरह ट्रेन रवाना होने से पहले चार घंटे से 12 घंटे की अवधि में टिकट रद्द कराने से 50 फीसदी किराया ही वापस मिलेगा। चार्ट तैयार हो जाने के बाद कोई रिफंड नहीं मिलेगा। आरएसी एवं प्रतीक्षा सूची के टिकट पर केवल क्लर्क चार्ज की कटौती होगी, जो पहले की तुलना में दोगुनी कर दी गई है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464