मध्य प्रदेश के खिडकिया और हरदा स्टेशन के बीच हुई रेल दुर्घटना को लेकर महाराजगंज लोक सभा क्षेत्र के सांसद पंकज चौधरी ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनशीलता व्यक्त करते हुए सदन के माध्यम से व उसके बाद रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु से भविष्य में कोई भी रेल दुर्घटना न घटित हो सके इसके लिए मबजब तंत्र विकसित करने की मांग की है.

पंकज चौधरी, सांसद महाराज गंज
पंकज चौधरी, सांसद महाराज गंज

चौधरी से बातचीत में रेल मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा है कि हमारी सरकार और खासकर हमारा रेल विभाग ऐसी तकनीकी के अध्ययन में लगा हुआ है जिससे कोई भी रेल दुर्घटना घटित न हो सके.

सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि “लाइफ लाइन कही जाने वाली भारतीय रेल जिसे हर अमीर से अमीर आदमी और गरीब से गरीब आदमी भी इस्तेमाल करता है, इसके दुर्घटना संबंधी सुधार पर सरकार ध्यान क्यों नहीं दे रही है, भारतीय रेल हर आदमी के जीवन से जुडी है अगर कोई घटना घटित होती है तो न जाने कितने लोगों की जानें जाती हैं और कितने लोग इसी घटना के चलते गंभीर रूप से घायल होते हैं जिससे उनका पूरा परिवार भी प्रभावित हो जाता है.

 

उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार ऐसी घटना को देखते हुए इसको रोकने का कोई प्रयास नहीं कर रही है, क्या सरकार कोई ऐसा तंत्र स्थापित करने जा रही है जिससे भविष्य में ऐसी घटना न घटित हो सके?”

 

ज्ञात हो कि मंगलवार को रात 11:45 बजे मध्य प्रदेश के हरदा के पास उफान भर रही माचक नदी के ऊपर बने पुल को पार करते समय दो एक्सप्रेस ट्रेनें (कामायनी एक्सप्रेस एवं जनता एक्सप्रेस) पटरी से उतर गयीं जिससे की बड़ा हादसा हो गया था जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हुए हैं.

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464