उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गया शहर के बहुचर्चित आदित्य सचदेव हत्याकांड के मामले में अभियुक्त रॉकी यादव को पिस्तौल का लाइसेंस देने के मामले में पुलिस जांच को लेकर दिल्ली पुलिस को कटघरे में खड़ा किया है।  श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा , “ यह बात निकल कर सामने आ रही है कि इस लड़के (रॉकी यादव) को दिल्ली पुलिस ने लाइसेंस दिया, वो भी बिना वैरीफिकेशन के। हम इसकी जांच करायेंगे कि किसके प्रभाव में इस लड़के को लाइसेंस दिया गया वो भी बिना वैरिफिकेशन के।” tej

 
वहीं पत्रकारों द्वारा इसी मुद्दे पर पूछे जाने पर श्री यादव ने कहा कि  मैं इसपर ज्यादा चर्चा नहीं करूंगा लेकिन अगर यही बिहार में हुआ होता तो किस तरह का बवाल ये लोग करते। उन्होंने कहा कि विधान पार्षद मनोरमा देवी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है और वो जल्द ही पकड़ी जायेंगी। इससे पूर्व श्री यादव ने आदित्य सचदेवा हत्याकांड की तुलना पठानकोट में आतंकी हमले से करने के अपने बयान पर गुरूवार को स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने पठानकोट की घटना की तुलना गया जिला में हुई हत्या से नहीं की थी। उप मुख्यमंत्री ने साफ किया कि उन्होंने दिल्ली में रोडरेज, मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले को लेकर एक के बाद एक हत्या तथा झारखंड में हुई हत्याओं का जिक्र करते हुए कहा था कि जब बिहार में कोई घटना होती है तो उसे ‘जंगलराज’ की संज्ञा क्यों दी जाती है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427