बिहार राज्य सर्तकता अन्वेषण ब्यूरो ने रोहतास जिले के नोखा प्रखंड के खाद्य आपूर्ति विभाग के विपणन पदाधिकारी सुनील दुबे को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के नोखा प्रखंड निवासी और जन वितरण प्रणाली विक्रेता हरि प्रसाद सिंह ने ब्यूरो मुख्यालय में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसकी दुकान का लाइसेंस रद्द करने के बाद इसे फिर से निर्गत करने के लिए कागजात बनाने के एवज में विपणन पदाधिकारी ने उनसे बतौर रिश्वत पांच हजार रुपये की मांग की है।
मामले के सत्यापन के बाद ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। सूत्रों ने बताया कि विपणन पदाधिकारी अपने कार्यालय में परिवादी से 05 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था तभी निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को ब्यूरो मुख्यालय पटना लाकर उसे निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।