अगर यह सौदा तय हो गय तो निश्चित तौर पर मुकेश अंबानी दूसरे रोपर्ट मर्डोक बनने की ओर अग्रसर माने जायेंगे. खबर है कि अम्बानी अब लंदन के विख्यात अखबार फायनेंशिय टाइम्स को खरीदने वाले हैं.
बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक द टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने एक प्रतिनिधि के पियरसन से संपर्क साधा है। इस मामले में रिलायंस को एक मेल भी भेजा गया है।
इस साल की शुरुआत में अम्बानी ने नेटवर्क 18 और टीवी 18 ब्रॉडकास्टर्स का अधिग्रहण किया था. इसके तहत समाचार चैनल सीएनबीसी-टीवी 18, सीएनएन-आईबीएन, आईबीएन लोकमत और आईबीएन-7 के साथ-साथ एंटरटेनमेंट चैनल कलर्स, कॉमेडी सेंट्रल, एमटीवी भी अंबानी के नियंत्रण में आ चुका है.
फायनेंशियल टाइम्स 120 साल पुरान आर्थिक समाचार पत्र है. 1957 में इस समाचार पत्र का अधिग्रहण पियरसन ने कर लिया था. वर्ष 2012 में फायनेंशियल टाइम्स और उसके डिजिटल कारोबार की कुल कीमत 98.3 अरब रुपए थी.
रोपर्ट मर्डोक आस्ट्रेलियन मूल के बड़े कारोबारी हैं जिनके पास दुनिया में मीडिया का सबसे बड़ा साम्राज्य है.