राजद के कद्दावर नेता व अररिया से सांसद मो. तस्लीमुद्दीन का आज निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे. आज उन्होंने अंतिम सांस चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल ली. बता दें कि वे कई बार अररिया से विधायक चुने गए और जीते. फिर अररिया, किशनगंज, पूर्णिया से सांसद चुने गए थे. बिहार सरकार और केंद्र सरकार में कई बार मंत्री रह चुके थे.
नौकरशाही डेस्क
उल्लेखनीय है कि वे किसी काम को लेकर चेन्नई में थे. इसी दौरान उनकी सेहत खराब हुए, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बताया जाता है उनको सुगर की बीमारी और फेफड़े में इन्फेक्शन भी था.
तस्लीमुद्दीन का जन्म अररिया जिले के जोकिहट में गरीब परिवार में हुआ था. उनकी सबसे बड़ी खासियत थी कि वे अपनी बात एकदम बेबाकी से रखते थे. कई बार वह अपनी पार्टी और लालू के खिलाफ भी बोलते थे. यहां तक कि महागठबंधन सरकार के दौरान भी सीमांचल के विकास को लेकर नीतीश कुमार को निशाना बनाया था.