इन दिनों लखनऊ की सड़कों पर गाडियों के पीछे नंबर प्लेट पर नंबर की जगह कमल फूल दिख रहे हैं, जो कि वहां की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। आखिर क्या वजह है कि पुलिस इस पर कार्रवाई नहीं करती ?
लखनऊ, परवेज़ आलम
जरा कोई हमें ये तो बताए कि क्या योगी की सरकार में अब गाड़ी नबर की जगह कमल लगाना अनिवार्य है क्या ? गाड़ी के नबंर प्लेट पर नंबर की जगह कमल के फूल का क्या मतलब है ? सिर्फ लखनऊ ही नहीं रायबरेली के रतापूर चौराहे पर खड़ी दो पहिया वाहन के पीछे नंबर की जगह कमल का फूल नजर आने लगे हैं, जो योगी सरकार के लॉ एंड ऑर्डर पर एक सवाल है।
ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या अब यूपी में नंबर की जगह कमल का फूल लगाना होता है ? आखिर इस पर पुलिस क्यों कोई कार्यवाही नही कर रही है ? क्या इनसे डरती है यूपी पुलिस?