विश्व-स्वास्थ्य संगठन द्वारा कालाजार पर शोध के लिये पद्मश्री डाँ. सी.पी.ठाकुर को स्पेन में लाइफ अचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
इसके उपलक्ष्य में एलिट इन्स्टिच्युट, पटना द्वारा सम्मान-सामारोह-सह-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें डाँ. सी.पी.ठाकुर को सरस्वती-सम्मान से अलंकृत किया जायेगा.
कार्यक्रम का आयोजन बोरिंग रोड स्थित होटल मातृ इन्न में रविवार को 1.30 बजे दो पहर से होगा. कार्यक्रम में अभिभाषण एलिट संस्थान के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम के द्वारा दिया जायेगा.
इस कार्यक्रम की समयावधि लगभग चार घंटे होगी, जिसमें समाज के विभिन्न-अंगों से संबद्ध व्यक्ति यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति, पत्रकारिता, कला, वकालत, प्रशासनिक और समाजसेवा से जुडे बुद्धिजीवियों की उपस्थिति रहेगी.
इस कार्यक्रम में डाँ. सी.पी.ठाकुर अपने छात्र-जीवन से लेकर एक सफल चिकित्सक, शोधकर्ता, समाजसेवी और राजनीति के अपने अनुभवों को आगंतुक-अतिथियों और छात्र-छात्राओं के मध्य साझा करेंगे.
इस कार्यक्रम में आप सभी की गरिमामयी उपस्थिति अपेक्षित है.