एलिट के निदेशक अमरदीप झा गौतम

विश्व-स्वास्थ्य संगठन द्वारा कालाजार पर शोध के लिये पद्मश्री डाँ. सी.पी.ठाकुर को स्पेन में  लाइफ अचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
इसके उपलक्ष्य में एलिट इन्स्टिच्युट, पटना द्वारा सम्मान-सामारोह-सह-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें डाँ. सी.पी.ठाकुर को सरस्वती-सम्मान से अलंकृत किया जायेगा.

एलिट के निदेशक अमरदीप झा गौतम

कार्यक्रम का आयोजन बोरिंग रोड स्थित होटल मातृ इन्न में रविवार को 1.30 बजे दो पहर से होगा. कार्यक्रम में अभिभाषण एलिट संस्थान के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम के द्वारा दिया जायेगा.

इस कार्यक्रम की समयावधि लगभग चार घंटे होगी, जिसमें समाज के विभिन्न-अंगों से संबद्ध व्यक्ति यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति, पत्रकारिता, कला, वकालत, प्रशासनिक और समाजसेवा से जुडे बुद्धिजीवियों की उपस्थिति रहेगी.

इस कार्यक्रम में डाँ. सी.पी.ठाकुर अपने छात्र-जीवन से लेकर एक सफल चिकित्सक, शोधकर्ता, समाजसेवी और राजनीति के अपने अनुभवों को आगंतुक-अतिथियों और छात्र-छात्राओं के मध्य साझा करेंगे.

इस कार्यक्रम में आप सभी की गरिमामयी उपस्थिति अपेक्षित है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427