पंजाब में एक सहायक पुलिस निरीक्षक की हत्या के आरोपियों को कथित तौर पर बचाने के आरोप में राज्य सरकार ने वहां के डी आई जी को निलंबित कर दिया है.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि डी आई जी बोर्डेर रेंज परमराज सिंह उमरणन्गल को निलंबन काल में डी जीपी कार्यालय में तलब कर लिया गया है.
परमराज सिंह उमरणन्गल 1995 बैच के पंजाब कैडर के आईपी एस अधिकारी हैं. उनके खिलाफ फरीदकोट के एसएसपी रहने के दौरान भरष्टाचार के आरोप लगे थे.जिस बाद में सरकार नें क्लीनचिट दे दी थी.
ख़बरों में बताया गया है कि सहायक पुलिस निरीक्षक रविन्द्रपाल सिंह को कथित तौर पर स्थानीय अकाली दल नेता रंजीत सिंह राणा और उसके साथियों नें गोली मरकर हत्या कर दी थी. यह घटना तब हुई थी जब रविन्द्रपाल सिंह न अपनी बेटी के साथ छेड़खानी करने वालों का विरोध किया था.
रवीन्द्रपाल सिंह की हत्या के आरोप में स्थानीय थाणे के एक पुलिस अधिकारी को पहले ही डिसमिस कर दिया गया है.
रविन्द्रपाल सिंह की ह्त्या विगत 5 दिसंबर को कर दी गयी थी.