बिहार के समस्तीपुर जिले में दो थानाध्यक्षों को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है । पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद जिले के बिथान थाना क्षेत्र मे शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगाने औऱ भारी मात्रा मे अवैध शराब बरामद होने के मामले मे थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को कल रात तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि की शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लागू होने के बाद पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी निर्देश में कहा गया था कि किसी भी थाना क्षेत्र में यदि शराब की बिक्री औऱ भारी मात्रा में शराब की बरामदी होती है तो सम्बंधित थानाध्यक्ष पर सख्त कार्रवाई की जाये । उन्होंने बताया कि इसी के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है । श्री सिंह ने बताया कि इसके अलावे जिले के ताजपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार को भी एक कांड के अनुसंधान मे लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है। दोनो थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।