राष्ट्रीय जनता दल , जनता दल यूनाइटेड और कांग्रेस महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार ने 28 सदस्यीय मंत्रिमंडल के साथ आज पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। श्री कुमार को राज्य के 35 वें मुख्यमंत्री के रूप में राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने यहां एतिहासिक गांधी मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। 

Patna-Nov,20.2015- Nitish Kumar takes oath as the Chief Minister of Bihar during the swearing-in ceremony at Gandhi Maidan in Patna on Friday. UNI photo by- Pappi Sharma.

 

 

इसके बाद राज्यपाल ने राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। श्री कुमार के मंत्रिमंडल में जदयू और राजद से 12-12 तथा कांग्रेस से चार नेताओं को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी । राज्यपाल श्री कोविंद ने राजद के आलोक कुमार मेहता, चंद्रिका राय, राम विचार राय, शिवचंद्र राम,  डा.अब्दुल गफूर,  चंद्रशेखर,  मुनेश्वर चौधरी,  अनिता देवी,  विजय प्रकाश, जदयू के विजेन्द्र प्रसाद यादव,  राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह,  श्रवण कुमार,  जय कुमार सिंह ,  कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा,  महेश्वर हजारी,  शैलेश कुमार,  कुमारी मंजू वर्मा,  संतोष कुमार निराला,  खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद,  मदन सहनी,  कपिल देव कामत,  कांग्रेस के अशोक चौधरी,  अवधेश कुमार सिंह, अब्दुल जलील मस्तान और डा.मदन मोहन झा ने मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी ।

 

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के बाद दूसरे नम्बर में मंत्री के रूप में शपथ दिलाये जाने से इस कयास को बल मिला है कि श्री तेजस्वी यादव नीतीश सरकार  में उप मुख्यमंत्री होंगे । उनके बाद राजद प्रमुख के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को राज्यपाल ने मंत्री पद  और गोपनीयता की शपथ दिलायी ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464