वरिष्ठ जदयू नेता उदय नारायण चौधरी ने एक बार फिर से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के समर्थन में बयान देते हुए कहा है कि लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ बदले की कार्रवाई हो रही है. ऐसे केन्द्र और राज्य में सत्ताधारी कर रहे हैं, लेकिन इससे लालू को नुकसान की जगह फायदा ही होगा. बता दें कि उदय नारायण चौधरी नीतीश सरकार में बिहार विधान सभा के स्पीकर भी रह चुके हैं.
नौकरशाही डेस्क
इससे पहले पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी दलित के हक को लेकर इशारों इशारों में नीतीश सरकार की निंदा कर चुके हैं. वहीं, लालू मामले में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा था कि लालू प्रसाद को जेल जाना एक न्यायित प्रक्रिया और इसपर मुझे कुछ नहीं कहना है. बावजूद इस पर उदय नारायण चौधरी के बगावती तेवर से जदयू की परेशानी बढ़ने के आसार हैं.
वहीं, एक चैनल से बातचीत में बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को फंसाने में नीतीश कुमार का हाथ है. लालूजी को साजिश के तहत फंसाया गया है.