बिहार भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कथित मिट्टी-मॉल घोटाले में आज नया खुलासा करते हुये कहा कि राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्री चंदा यादव को डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक नियुक्त करते समय मुख्यमंत्री आवास के पते का दुरुपयोग किया गया।
श्री मोदी ने कहा कि श्री यादव के बड़े पुत्र एवं राज्य के पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजप्रताप यादव तथा छोटे पुत्र एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव केवल धोखाधड़ी कर 750 करोड़ रुपये के मिट्टी-मॉल घोटाले में ही संलिप्त नहीं है बल्कि चंदा यादव को अपनी कम्पनी डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक नियुक्त करते समय मुख्यमंत्री आवास के पते का भी बेजा इस्तेमाल किया है। भाजपा नेता ने कहा कि डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक के तौर पर चंदा यादव का पता सीएम हाउस, 1-अणे मार्ग दर्ज है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि श्री यादव के दोनों बेटे बतायें कि क्या वर्ष 2014 में जब चंदा यादव कम्पनी की निदेशक बनी तो उनका परिवार मुख्यमंत्री आवास में रहता था।