राजद प्रमुख लालू यादव का दरबार अब दिल्‍ली में लगेगा। हार्ट सर्जरी के बाद शनिवार को मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट से छु्ट्टी मिल गई। दिल्‍ली पहुंचने के बाद डॉक्‍टरों की उनके स्‍वास्‍थ्‍य की जांच की और आराम करने की सलाह दी है। आज सुबह वे लॉन में टहलने के बाद लोगों से मुलाकात की। हालांकि बातचीत बहुत कम हुई। लालू यादव से मिलकर लौटे युवा नेता रमेश कुमार ने फोन बताया कि अभी वह पूरी तरह स्‍वस्‍थ हैं, लेकिन चेहरे पर थकान नजर आती है। सुरक्षाकर्मियों ने पैर छू कर आशीर्वाद लेने वालों को भी रोका। यह परहेज स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से बरता जा रहा है।  lalu yyyyyyyyyyyyy

नौकरशाहीडॉटइन डेस्‍क

उल्‍लेखनीय है कि लालू यादव 24 अगस्‍त से मुम्‍बई में अस्‍पातल में भर्ती हुए थे और दिल के वॉल्व में सिकुड़न आने की वजह से 27 अगस्‍त को उनके तीन ऑपरेशन किए गए थे। डिस्‍चार्ज होते वक्‍त वह पूरी तरह स्‍वस्‍थ दिखे। पत्‍नी राबड़ी देवी भी उनके साथ मौजूद थीं। इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में उन्‍होंने अस्‍पताल में बिताए गए दिनों को याद करने के साथ-साथ भाजपा औरनरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज होने से पहले लालू ने कहा कि बिहार और देश-दुनिया में फिलहाल क्‍या चल रहा है, इसकी उन्‍हें जानकारी नहीं है। उन्‍होंने कहा, ‘मेरी सेहत ठीक नहीं है। मैं नियमित रूप से टेलीविजन भी नहीं देख पाता और इस पर देखने लायक कुछ है भी नहीं।’

 

लालू ने मोदी सरकार की जमकर आलोचना की। उन्‍होंने कहा कि पिछले 100 दिनों में हमने देश में बहुत कुछ होते हुए देखा है। जम्‍मू-कश्‍मीर में बाढ़ आई हुई है, चेन्‍नई में एक इमारत ढह गई, इसके अलावा और भी कई चीजें हुईं। लेकिन मैं अभी भी उस दिन के इंतजार में हूं जब विदेश में जमा काला धन वापस आएगा और अच्‍छे दिनों दिखाई देंगे। श्री  यादव ने कहा कि भाजपा ने देश में राम राज्‍य लाने का वादा किया था, लेकिन वह रावण राज लेकर आई है। सत्‍ता में आने के लिए उसने सिर्फ स्थितियों का फायदा उठाया। उसने वादा किया था कि उसके सत्‍ता में आने के बाद महंगाई कम हो जाएगी। लेकिन अब वह खुद अपनी बात में फंस गई है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427