देश के नामी वकील व राजद के राज्यसभा सांसद रामजेठ मलानी की दलीलों को ठुकराते हुए सुप्रीम कोर्ट ने लालू प्रसाद के खिलाफ चारा घोटाला मामले में याचिका को मंजूर कर लिया है. मामले की सुनवाई 28 फरवरी से शुरू हो जायेगी.lalu.ramjeth.malani

यह याचिका सीबीआई ने उस आदेश के खिलाफ  दायर की थी जिसमें झारखंड उच्च न्यायालय ने लालू प्रसाद के खिलाफ घोटाले की साजिश रचने के आरोप को हटा दिया था. यह आदेश 2014 में झारखंड हाईकोर्ट नेद दिया था.कोर्ट ने फैसले में कहा था कि एक ही अपराध के लिए किसी व्यक्ति को दो बार सजा नहीं दी जा सकती है.

इसी फैसले के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे सुनवाई के लिए उसने मंजूर कर लिया है.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका मंजूर कर लेने के बाद लालू प्रसाद के वकील रामजेठ मलानी की दलीलों को तगड़ा झटका लगा, बताया जा रहा है. जेठमलानी इस मामली की पैरवी कर रहे हैं.

चारा घोटाला मामला लालू प्रसाद के राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी बाधा के रूप में देखा जाता है. इस मामले में वह अनेक बार जेल भी जा चुके हैं. इस घोटाला मामले में अनेक केस दर्ज किये गये हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464