बिहार की राजनीति में सीमांचल का प्रतिनिधित्व करने वाले कद्दावर नेता मो. तस्लीमुद्दीन के निधन पर राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर फैल गयी. उनके निधन की खबर मिलने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव समेत कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया. बता दें कि तस्लीमुद्दीन वर्तमान में अररिया से राजद के सांसद थे. आज उनका लंबी बीमारी के बाद चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में निधन हो गया.
नौकरशाही डेस्क
1. लालू प्रसाद यादव – राजद सांसद मो.तस्लीमुद्दीन साहब के असामायिक निधन पर गहरी संवेदना व विनम्र श्रद्धांजलि ! उनके निधन से राजद परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है।
2. नीतीश कुमार – सांसद मो. तसलीमुद्दीन जी का निधन दुखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.
3. सुशील कुमार मोदी – मो.तस्लिमुद्दीन के निधन से गहरा दुःख हुआ ।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ।
4. तेजस्वी यादव – भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। आप हमेशा याद किए जायेंगे।
5. पप्पू यादव – अररिया के सांसद मो. तस्लीमुद्दीन जी के निधन बिहार के लिए अपूरणीय क्षति है। कल अररिया में हम उनकी शव यात्रा में शामिल होंगे।