बेटे के बाद अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी साहित्यिक अंदाज में भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा – ‘कमल का फूल ऑल्वेज़ बनाविंग अप्रैल फूल। रहना कूल ना करना भूल, चटाना धूल।‘ इससे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री व लालू प्रसाद के छोटे तेजस्वी यादव ने एक कविता लिख कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाना बनाया था.
नौकरशाही डेस्क
दरअसल, लालू यादव अपने खास अंदाज के लिए लोगों के बीच खूब पसंद किये जाते हैं. यहां तक कि विरोधियों को भी लालू प्रसाद को सुनना पसंद आता है. मगर अब लालू बोलने के साथ – साथ नई तकनीक के सहारे लिख कर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. तभी तो ‘कमल का फूल ऑल्वेज़ बनाविंग अप्रैल फूल’ वाले ट्विट से पहले भी उन्होंने एक ट्विट किया था, जिसपर लोगों ने दिनभर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने उस ट्विट में लिखा था कि ‘मैं ट्विटर का बेटा हूं. आप मुझे रिट्वीट नहीं करेंगे, तो मैं कहां जाऊंगा?’ जिसका इशारा भाजपा सरकार की ओर था.