लालू प्रसाद ने पीएम मोदी पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए कहा है कि डरपोक है 56 इंची व्यक्ति. उन्होंने कहा कि देश में कब्रिस्तान या शमसान बनाने से कौन रकता है उनको.lalu-prasad-yadav

लालू ने ट्विट कर कहा कि ”देश ने ऐसा पीएम नहीं देखा जो सीने पर अपनी पार्टी का चिह्न चिपका कर धर्म और जाति की बात कर देशवासियों की भावनाएं भड़काने का काम करता है.”

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने यूपी में अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा था कि कब्रिस्तान बनाया जाये तो शमसान भी बनना चाहिए, रमजान में बिजली आये तो दिवाली में भी आनी चाहिए.

लालू ने ट्विट कर कहा कि ”आप पीएम हैं साहब. देश में श्‍मशान बनाने व किसानों के बिल माफ करने से किसी ने रोका है क्‍या? 56 इंची व्‍यक्ति डरपोक रास्‍ते से देश को गुमराह नहीं करता.”

उधर उमर अब्दुल्ला ने भी मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा किविकास और परिवर्तन की बात करते-करते धर्म के कार्ड पर वापस आ गए हैं. यूपी में बीजेपी की हालत खराब होती दिख रही है.”

By Editor