नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का ट्वीट वार जारी है और इस कड़ी में आज एक बार फिर उन्होंने प्रधानमंत्री पर देश की अर्थव्यवस्था को गहरा आघात लगाने का आरोप लगाया है। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने ख़ास अंदाज में कहा कि यदि हमारे शरीर से फेफड़े, किडनी, लीवर से अधिकांश खून निकाल लिया जाये तो क्या हम जिंदा रह सकते हैं ? कुछ ऐसा ही हुआ है हमारी अर्थव्यवस्था का।
एक अन्य ट्वीट में लालू ने हिंदी और अंग्रेजी मिश्रित भाषा में कहा कि सेंसलेस प्रपंचों से हो रही ‘इंडलेस’ दिक्कतों को दबाने के लिये ‘कैशलेस’ जैसी बेसलेस बात कर रहे हैं, ही शुड बी रियलिस्टिक। उल्लेखनीय है कि आठ नवम्बर की मध्य रात्रि से देश में नोटबंदी की घोषणा के बाद से ही राजद अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री और केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर रुख अपना रखा है। इससे पूर्व गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में श्री यादव ने कहा था कि नोटबंदी के 50 दिन बाद भी प्रधानमंत्री का शिगूफा पूरी तरह फेल हो गया है। आम लोगों को परेशानियों से निजात दिलाने के लिये प्रधानमंत्री ने जो मोहलत मांगी थी, वह पूरी हो गयी। प्रधानमंत्री कालाधन वापस लाने की जगह अपना चेहरा बचाने के लिये कई किस्म के प्रपंच कर रहे हैं।