राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद छठ पर्व को इतना महत्व क्यों देते हैं उन्होंने मंगलवार को इस का खुलासा कर दिया है.
लालू प्रसाद होली और छठ ऐसे पर्व हैं जिन्हें वह पूरी सक्रियता के साथ मनाते हैं. लालू प्रसाद ने कहा कि मेरे लिए छठ पर्व का और महत्व इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि सही मायने में यह एक समाजवादी सोच का त्योहार है.
गौरतल है कि लालू प्रसाद की राजनीतिक धारा पर भी समाजवादी है जिसके तहत वह गरीबों और वंचितों के अधिकारों को प्राथमिकता देते हैं. ऐसे में छट को समाजवादी सोच का त्यौहार इसलिए माना जाता है कि इस में आयोजित होने वाली पूजा में किसी पंडित की जरूरत नहीं होती और छठ मनाने वाले सीधे तौर पर अपने देवता से अपनी आस्था जताते हैं.
लालू ने ट्विट करके इस पर्व को विश्व के सबसे बड़े पूर्णरूप से इको-फ्रेंडली एवं समाजवादी सोच का प्रतीक बताया और आम लोगों छठ पूजा की शुभकामनायें दीं.
Comments are closed.