राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज पीएम नरेंद्र मोदी को उनके बिहार दौरे पर और सीएम नीतीश कुमार को सृजन घोटाले पर घेरा. लालू ने कहा कि बाढ़ के बीत जाने के बाद पीएम महज हवाई दौरा के लिये बिहार आ रहे हैं. बाढ़ के दौरान न तो वो और न ही उनका कोई मंत्री पीड़ितों की सुध लेने बिहार आया.
नौकरशाही डेस्क
वहीं लालू ने भागलपुर सृजन घोटाले को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह घोटाला मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले से भी बड़ा स्कैम है. इसकी जांच नीतीश अपने चहेते अफसरों से करा रहे हैं और एसआईटी सारे तथ्यों को छिपा रही है.
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर खुद को बचाने के लिये साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाया और कहा कि वे आगे भी साक्ष्य मिटा रहे हैं. वो अपने स्वांग को छिपाने के लिये स्वजातीय अफसरों की फौज लगा रहे हैं. लालू ने पीएम के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि बाढ़ बीतने के बाद पीएम महज हवाई दौरा करने बिहार आ रहे हैं. लालू ने रेल हादसों के लिये रेलमंत्री सुरेश प्रभु से भी इस्तीफे की मांग की .