राजद प्रमुख लालू यादव ने मुजफ्फरपुर के सरैया में हुए उपद्रव की घटना की न्यायिक जांच से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब तब की न्यायिक जांच का क्या हश्र निकला। श्री यादव ने यह भी कहा कि इस मामले पर सरकार को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। राजद प्रमुख में पीडि़तों से मुलाकात की और पुलिस की भूमिका पर सवाल भी उठाया।
शैल देवी को सीएम ने किया सम्मानित
मुजफ्फरपुर जिले में उपद्रवियों से दस लोगों की जान बचाने वाली शैल देवी को अदम्य साहस एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम करने के लिए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सम्मानित किया और कहा कि उनसे लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। जिले के सरैया प्रखंड के अजीजपुर एवं बहिलवारा ग्राम में प्रेम प्रसंग से उत्पन्न विवाद से प्रभावित पीडि़त परिवारों का हाल जानने श्री मांझी कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खां, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह, लघु सिचाई मंत्री मनोज कुमार सिंह, विधान पार्षाद दिनेश सिंह के साथ पीडि़त परिवारों से मुलाकात की।
अपनी जान की परवाह न करते हुए उपद्रव के दौरान अपने घर में दस लोगों को शरण देने एवं उपद्रवियों से उनकी जान बचाने के लिये तथा सामाजिक सौहार्द की मिसाल कायम करने वाली शैल देवी को मुख्यमंत्री ने 51 हजार रू रुपये का चेक, साड़ी, शॉल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने श्रीमती शैल देवी को झॉंसी की रानी बन कर लोगों की जान बचाने के लिए प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने शैल देवी की दो पुत्रियों को शिक्षा के लिए आर्थिक मदद का भरोसा भी दिलाया
Comments are closed.