यूपी चुनाव नतीजों के बाद सुशील मोदी लगातार लालू प्रसाद का ट्विटर पर चुटकी ले रहे हैं और बदले में लालू भी उन्हें करारा जवाब दे रहे हैं.lalutwit
रविवार को योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण करते समय मोदी ने कहा योगी के यूपी के सीएम बनने पर लालू प्रसाद इतने सदमे में चले गए हैं कि क्या गाली दें समझ में नहीं आ रहा है.
मोदी ने यह ट्विट लालू प्रसाद के लिए किया था. इस पर लालू प्रसाद भी कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने रिट्विट करते हुए लिखा कि तुम भी कान छिदवा लो, सिर छिलवा लो, वेश बदल लो। शायद तुम्हरा भी कुछ भला हो जाए। ज्यादा दुःखी मत होना, ई लोग तुम्हें शपथ ग्रहण में भी नहीं बुलाया है.
गौरतलब है कि आदित्यनाथ अपने कान में बाली पहनते हैं और अक्सर उनके बाल मुडे रहते हैं.
इससे पहले यूपी चुनाव परिणाम आने के बाद सुशील मोदी ने ट्विट कर लालू प्रसाद से पूछा था कि  क्या हाल बा? लालू यादव ने भी इसपर पलटवार करते हुए कहा कि ठीक बा। देखा ना, बीजेपी ने तुम्हें यूपी में नहीं घुसने दिया तो उसे कितना फायदा हुआ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464