बिहार भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार के मॉल-मिट्टी-जमीन घोटाला मामले में आज पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आये बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि श्री कुमार राजद अध्यक्ष परिवार की 1500 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति पर कार्रवाई का ब्यौरा देने की बजाय बचाव में खड़े दिखे।
श्री मोदी ने पटना में कहा कि मेरे द्वारा दस्तावेज के आधार पर श्री यादव एवं उनके परिवार के खिलाफ मॉल-मिट्टी-जमीन घोटाला कर अकूत संपत्ति जमा करने के खुलासे पर 40 दिन बाद मुख्यमंत्री ने चुप्पी तो तोड़ी लेकिन लालू परिवार की 1500 करोड़ रुपये की बेनामी सम्पति पर कार्रवाई का ब्योरा देने की बजाय वह बचाव में खड़े दिखे। भाजपा नेता ने कहा कि इस मामले में केन्द्र सरकार तो कार्रवाई करेगी लेकिन मुख्यमंत्री बतायें कि राजधानी पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान में हुए मिट्टी घोटाला, पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर अवैध रूप से मॉल के निर्माण तथा श्री यादव के मंत्री पुत्रों तेज प्रताप यादव एवं तेजस्वी यादव (उप मुख्यमंत्री) द्वारा मंत्री के तौर पर सरकार को दिए सम्पति के ब्यौरे में पटना, औरंगाबाद के साथ ही दान में मिले अरबों रुपये के जमीन-मकान की जानकारी छुपा लेने के खिलाफ आपने क्या कार्रवाई की है।