इंकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लालू परिवार की 12 जायदाद को जब्ती सूची में डाला है. हालांकि अगर लालू परिवार यह बताने में कामयाब रहता है कि उसने इन जायदाद को कानूनी तरीके से खरीदा है तो इंकम टैक्स महकमा को इन्हें वापस करना होगा.

 

इन जायदाद की कीमत 175 करोड़ रुपये बतायी गयी है. उधर तेजस्वी यादव ने इस राजनीति से प्रेरित बताया है. तेजस्वी ने कहा “राजनीतिक बदले के आधार पर ये गलत बातें चलाई जा रही हैं। हमने कुछ भी नहीं छिपाया है। हमें बुलाया जाएगा तो हम जवाब देने के लिए तैयार हैं।”.

इंकम टैक्स विभाग ने राबड़ी देवी, मीसा भारती व उनके पति सैलेश कुमार,  भाई तेजस्वी यादव व तेज प्रताप यादव समेत अन्य सदस्यों की जमीन व फ्लैट अटैच करने की नोटिस दी है.

संपत्तियों का ब्योरा
1.फॉर्म नंबर 26, पालम फॉर्म्स, बिजवासन, दिल्ली
बेनामीदार: मिशैल पैकर्स ऐंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड
लाभार्थी: मीसा भारती और शैलेश कुमार

2. 1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी
बेनामीदार: एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
लाभार्थी: तेजस्वी यादव, चंदा और रागिनी यादव
बही-मूल्य: 5 करोड़ रुपये

 

3.जालापुर, थाना- दानापुर, पटना में 9 प्लॉट
बेनामीदार: डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड
लाभार्थी: राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव
बही-मूल्य: 1.9 करोड़ रुपये
बाजार मूल्य: 65 करोड़ रुपये

4. जालापुर, थाना- दानापुर, पटना में 3 प्लॉट
बेनामीदार: एके इन्फोसिस्टम
लाभार्थी: राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव
बही मूल्य: 1.6 करोड़ रुपये
बाजार मूल्य: 20 करोड़ रुपये

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464