राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि केन्द्र और सत्तारूढ़ दल के सदस्य लालू फोबिया से ग्रसित हैं, जिसके कारण उन्हें सपने में भी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव नजर आते हैं। श्री तिवारी ने कहा कि जिस तरह से लालू यादव के विरुद्ध राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं का प्रतिदिन प्रलाप सुनाई देता है। उससे यही साबित होता है कि श्री यादव की मज़बूत उपस्थिति से नीतीश सरकार अपने को असुरक्षित महसूस करती है। असुरक्षा के बोध से भयभीत नेता और प्रवक्ता प्रतिदिन श्री यादव पर हमला कर रहे हैं, लेकिन इन हमलों से वह कमज़ोर नहीं बल्कि और मज़बूत हो रहे हैं ।
राजद उपाध्यक्ष ने कहा कि जनता देख रही है कि भ्रष्टाचार की आड़ में श्री यादव पर हर दिन हमला करने वाले इन नेताओं में ईमानदारी नहीं है। उन्होंने कहा कि राजग के नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह के बेटे जय साह पर लगे आरोपों का बचाव करते हैं। श्री तिवारी ने कहा कि नीतीश सरकार में हर दिन नये घोटाले सामने आ रहे हैं। हर घोटाला अरबों में है और इन घोटालों के कारण नीतीश सरकार की विश्वसनीयता पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है ।