पूर्व विधायक रणवीर यादव ने कहा है कि मौजूदा हालात में लालूजी के सामाजिक न्याय व धर्मनिरपेक्षता और नीतीशजी के न्याय के साथ विकास के मॉडल की ही बिहार को जरूरत है.
रणवीर यादव ने एक प्रेस बयान में कहा है कि दोनों सम्मानित और अनुभवी नेता हैं जो बिहार के हितों की बात को बखूबी समझते हैं ऐसे में राजद और जद यू के बीच घटती दूरियों पर अन्य नेताओं को बोलने से परहेज करना चाहिए.
इस मुद्दे पर मीडिया द्वारा लगाये जा रही अटकलबाजियों पर ध्यान न देने और प्रेस के शब्दजाल से बचने की सलाह देते हुए रणवीर यादव ने कहा कि हमें उचित समय का इंतजार करना चाहिए.
इस मुद्दे पर दोनों नेता खुद ही कोई फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार और बिहारियों के हक के लिए राजद और जद यू के अन्य नेताओं को कोई भी त्याग करने के लिए तैयार रहना चाहिए
रणवीर यादव पूर्व विधायक हैं और वह एक ऐसे नेता हैं जिनका राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यू दोनों से मधुर संबंध हैं.
रणवीर की पहली पत्नी पूनम देवी यादव जनता दल यू की खगड़िया से विधायक हैं जबकि उनकी दूसरी पत्नी हालिया लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के टिकट से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन हार गयीं.