तेजस्वी यादव रांची की बिरसा मुंडा जेल में लालू से मिले. लेकिन उन्हें महज 5 मिनट में वापस आना पड़ा. जेल प्रशासन की पेचीदा कागजी कार्यवाही में विलम्ब के चलते ऐसा हुआ. तेजस्वी ने जेल प्रशासन के इस रवैये पर नाराजगी जताई है.
तेजस्वी ने कहा कि सारे नियमों का पालन करने के बावजूद उन्हें बेहद कम वक्त मुलाकात के लिए दिया गया.
तेजस्वी ने कहा कि जेल की सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद उन्हें मात्र तीन से पांच मिनट का समय मिलने के लिए दिया गया. इस दौरान उन्होंने पिता लालू प्रसाद से स्वास्थ्य का हालचाल ही पूछ पाये. गंभीर राजनीतिक मुद्दों और नंदनगांव में महादलितों पर पुलिस लाठी चार्ज मामले पर पार्टी की रणनीति पर कोई खास बातचीत नहीं हो पायी.
तेजस्वी ने कहा कि लालूजी कई तरह की शारीरिक परेशानियों से जुझ रहे हैं. ऐसे में वो दवाइयां समय पर ले रहे हैं कि नहीं, इसकी चिंता बनी रहती है.