मणिपुर में मुख्यसचिव की नियुक्ति को लेकर रस्साकशी शुरू हो गयी है इसबीच नॉर्थ ईस्ट इंडिया आउटलुक नामक संगठन ने वरिष्ठतन नौकरशाह पीसी लावमकुंगा को मुख्यसचिव बनाने की मांग कर दी है.P-C-Lawmkunga

लावमकुंगा फिलहाल अतरिक्त मुख्यसचिव हैं. मौजूदा मुख्यसचिव का कार्यकाल 31 जुलाई 2013 को समाप्त हो रहा है.

इस ट्राइबल संगठन का कहना है कि यह सथापित परिपाटी है कि सबसे वरिष्ठ नौकरशाह को मुख्यसचिव का पद दिया जाता है और इसके लिए संबंधित अधिकारी की नस्ल, रंग या जाति नहीं देखी जाती. संगठन के नेता टीमोथी जोटे ने कहा हमें विश्वास है कि मणिपुर सरकार नियुक्ति के मामले में न्याय करेगी.

लावमकुंगा मीजो जनजाति से ताल्लुक रखते हैं.

जोट का कहना है कि वह लावमकुंगा की नियुक्ति का आग्रह इसलिए नहीं कर रहे हैं कि वह मीजो जनजाति से हैं बल्कि उनका मकसद यह है कि उनकी वरिष्ठता और उनकी काबलियत को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464