लेफ्टिनेंट जेनरल एटी परनायक को बॉर्डर रोड का महानिदेशक बनाया गया है.उन्होंने अपना पदभार संभल लिया है.
नेशनल डिफेन्स अकादमी और कॉलेज ऑफ़ मिलिट्री इंजीनियरिंग से शिक्षा प्राप्त परनायक बॉर्डर रोड के २२ वें महानिदेशक हैं.
परनायक को १९७४ में कमीशन प्राप्त हुआ था. उन्होंने सेना के कई महत्वपूर्ण पदों
योगदान दिया है.वह इंजीनियरिंग रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर, इन्फेंट्री डिवीज़न के कर्नल, संयक्त राष्ट्र के केंद्र के अनुदेशक जैसे पदों पर भी काम कर चुके हैं.
परनायक स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. वह अन्टार्क्टिका के लिए साइंटिफिक एक्सपीडिशन के सदस्य भी रहे.
बॉर्डर रोड के महानिदेशक बनाये जाने के पहले परनायक रक्षा मंत्रालय में महानिदेशक योजना के पद पर थे.
.