बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा और योजनाओं को लोगों के सामने ढंग से रखने के लिए खुदको अपडेट रखने की अपील की।
अपने सरकारी आवास परिसर में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशभर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में उन्होंने कहा कि बिना कोई लड़ाई-झगडा किये, वे लोगों से पूछें कि जिन लोगों ने भाजपा को वोट दिया, क्या केंद्र सरकार अपने नए भू अर्जन क़ानून के तहत उनकी जमीन नहीं लेगी? या फिर क्या उन्हें कालाधन देश में आने पर पंद्रह-बीस लाख रूपए मिल जायेंगे? इसी प्रकार उन्होंने राजगार और दूसरे विषयों पर भी चर्चा की।
इससे पहले, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरद यादव ने कहा कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को जीता कर भारत की आजादी के 68 बरस में पहली बार देश हार गया है| पार्टी के वरिष्ठ अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भय और डर की राजनीति कर रही है| 80 फीसदी आबादी को 15 फीसदी अल्पसंख्यकों का डर दिखलाया जा रहा है| हमें इनकी कारगुजारियों से सावधान रहना होगा| हम गाँधी, लोहिया, जयप्रकाश जैसे महान नेताओं द्वारा बताये गए रास्तों पर चलने वाले हैं| उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने अन्दर खुलापन लाने और समाज में पार्टी की बातों को सही तरीके से रखने की अपील की।
प्रशिक्षण शिविर में शामिल अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं को जदयू की प्रासंगिकता, सर्वधर्म समभाव, सोशल मीडिया और पर्सनालिटी डेवलपमेंट आदि के प्रशिक्षण दिए गए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, राज्यसभा सदस्य हरिवंश, सुनील कुमार ने भी संबोधित किया।