पटना में इंजीनियरिंग और मेडिकल-प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान एलिट इन्स्टिच्युट ने अपनी पंद्रहवीं वर्षगाँठ के अवसर पर फ़ीस में 50% के छूट की घोषणा की है.
इसके अन्तर्गत 10 अगस्त तक नामांकन लेने वाले 21 छात्रों को यह मौका मिलेगा. यह सुविधा एलिट इन्स्टिच्युट के किसी भी कोर्स में नामांकन पर लागू होगा.
संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने छात्र-छात्राओं को एलिट की वर्षगाँठ की बधाई देते हुए बताया कि फ़ीस में 50% की छूट के अलावे छात्रों को आई.आई.टी.(जे.ई.ई.) और पी.एम.टी.(नीट) की टेस्ट-सीरिज की सुविधा भी मुफ़्त दी जायेगी. उन्होंने अपने सामाजिक दायित्व की चर्चा करते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष एलिट इन्स्टिच्युट द्वारा जरुरतमंद छात्रों के लिये एलिट-21 योजना चलायी जाती है, जिससे होनहार छात्र-छात्राओं को बहुत लाभ मिलता रहा है.
इस योजना का लाभ उन छात्रों को जरूर उठाना चाहिये, जो पटना में रहकर गुणवत्ता-पूर्ण शिक्षा पाकर इंजीनियरिंग और मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरीयर बनाना चाहते हैं.