वाईस एडमिरल सुनील लाम्बा ने आज नौसैनिक अड्डे में एक शानदार परेड के दौरान दक्षिणी नौसैनिक कमान के फ्लैग ऑफिसर कमाडिंग-इन-चीफ का कार्यभार संभाला। उन्होंने वाईस एडमिरल एसपीएस चीमा के स्थान पर यह कार्यभार संभाला है। परेड के बाद समारोहपूर्वक निवर्तमान वाईस एडमिरल चीमा को कोच्चि के जहाज और नौसैनिक प्रतिष्ठानों के फ्लैग अधिकारी और कमांडिंग अधिकारी भावुक होकर ‘जय-जय की गूंज के बीच’ एक जीप में ले गए।
इससे पहले दिन में वाईस एडमिरल लाम्बा ने कमान संभालने से पहले युद्ध स्मारक जाकर देश के लिए मर-मिटने वाले हजारों शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने विदाई भाषण में वाईस एडमिरल चीमा ने दक्षिणी नौसैनिक कमान के चौतरफा योगदान के लिए सभी सदस्यों की सराहना की। उन्होंने सदस्यों के सहयोग के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी को याद दिलाया कि दक्षिणी नौसेनिक कमान को एक प्रशिक्षण कमान होने के नाते लगातार कार्य करना पड़ता है चाहे शांति हो अथवा युद्ध। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे वाईस एडमिरल लाम्बा को अपना पूरा सहयोग देते रहें। वाईस एडमिरल चीमा अब 31 मार्च को पश्चिमी नौसैनिक कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का कार्यभार संभालेंगे। वह वाईस एडमिरल अनिल कुमार चोपड़ा के स्थान पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।