दिल्ली विश्वविद्यालय में हार का बदला वामपंथी संगठनों ने जेएनयू में ले लिया है. कम्युनिस्टों ने छात्रसंघ के तीनों पद- अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और और महासचिव पर कबजा जमा लिया है.aisa

 

एक दिन पहले दिल्ली युनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनाव में आरएसएस का छात्र संघ ओबीवीपी ने जीत दर्ज की थी. लेकिन आज घोषित जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में एआईएसएफ के कन्हैया कुमार ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. इसी तरह एआईएसए के शेहला राशिद ने उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया है. इतना ही नहीं एआईएसए ने महा सचिव पद पर भी कब्जा जमा लिया है. महसचिव के पद पर राम नागा ने जीत दर्ज की है.

वहीं आरएसएस के छात्र संघ एबीवीपी ने ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद जीता है.

 

पद विनर कैंडिडेट संगठन
अध्यक्ष कन्हैया कुमार AISF
उपाध्यक्ष शेहला राशिद AISA
जनरल सेक्रेटरी राम नागा AISA
ज्वाइंट सेक्रेटरी सौरभ शर्मा ABVP

 किसे मिले कितने वोट
प्रिसिडेंट-

AISF

1029

AISA

962

ABVP

924

SFI

549

DSF

326

वाइस प्रिसिडेंट-

AISA

1387

ABVP

1153

SFI

1085

N/A

जनरल सेक्रेटरी-

AISA

1159

ABVP

946

SFI

864

DSF

542

ज्वाइंट सेक्रेटरी-

ABVP

1154

AISA

1126

SFI

860

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464