अररिया में देश विरोधी नारे वाले वायरल वीडियो पर भाजपा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने बिहार सरकार पर निष्क्रिय होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व बिहार धीरे-धीरे ‘पाकिस्तान’ बन जायेगा. यह मुद्दा लंबे समय से उठता रहा है , मगर सरकार की निष्क्रियता, सोच और वोट बैंक-राजनीति ने बिहार को विनाश के कगार पर ले आया है.
नौकरशाही डेस्क
बता दें कि अररिया उपचुनाव में राजद प्रत्याशी सरफराज आलम के निर्वाचित होने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि अररिया बिहार का सीमावर्ती इलाका है, जो नेपाल और बंगाल से जुड़ा है. अररिया संसदीय सीट से सरफराज की जीत ने कट्टरपंथी विचारधारा को जन्म दिया है.
उधर, राजद प्रत्याशी सरफराज आलम की जीत के बाद समर्थकों और प्रशंसकों का जश्न मनाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’, ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ के नारे लगाते हुए समर्थक दिख रहे हैं. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष ने स्वलिखित बयान पर तीन लोगों आदिब रेजा उर्फ सूमी, सुल्तान आजमी उर्फ वली साकिन और शहजाद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.