बिहार के नवादा में शराब तस्करों ने ऐसा तरीका इजाद किया जिसे देख पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम दोनों दंग रह गई.
बिकेश यादव
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि करीब एक महीने से गैस सिलेंडर में देशी शराब के पाउच भरकर झारखंड से बिहार लाया जा रहा है.
मामले की जांच और तस्करों की गिरफ्तारी को पुलिस ने एक टीम बनाई और शराब तस्करों को पकड़ लिया.
इस कार्रवाई में पुलिस ने गैस सिलेंडर से 145 पाउच देशी शराब बरामद किया साथ ही चेकिंग के दौरान सिलेंडर भी बरामद किया. गैस सिलेंडर को जब उल्टा कर के देखा गया तो उसमें शराब छिपाकर ऐसे सील किया गया था कि कोई भी शख्स शक तक नहीं कर सकता.
तस्करों ने घरेलू गैस सिलेंडर की पेंदी काट दी थी और उसमें शराब के पाउच भर दिये. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही मोटर साइकिल भी बरामद की है। दोनों गिरफ्तार युवक नवादा के मिर्जापुर मुहल्ले के रहने वाले हैं.
गौरतलब है कि बिहार में अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू हो जाने के कारण बिहार में गैरकानूनी तरीके से शराब की आपूर्ति में तेजी आयी है.
फेसबुक से