भारतीय वायुसेना के इतिहास में पहली बार तीन महिला फाइटर पायलट मिली हैं. इन तीन पायलटों के नाम हैं- अवनी चतुर्वेदी, भावना कंठ व मोहना सिंह.lady.piolot

रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ने इन तीनों पायलटों की पासिंह आउट परेड का नीरक्षण किया.

 

भारतीय वायुसेना को देश की पहली तीन महिला फाइटर पायलट मिल गई हैं। अवनी चतुर्वेदी, भावना कंठ और मोहना सिंह को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू बेडे़ में शामिल होने का यह गौरव मिला है।

हैदराबाद में भारतीय वायु सेना अकादमी (हकीमपेट) में शनिवार सुबह हुई पासिंग आउट परेड के साथ ही इन तीनों पायलटों ने इतिहास रचा.

इन तीनों ही बहादुर बेटियों ने अन्य पुरुष कैडेट के साथ हैदराबाद के निकट हाकिमपेट इंडियन एयरफोर्स बेस में कठिन प्रशिक्षण ली हैं। इन तीनों ही महिला पायलटों ने अनिवार्य 55 घंटे उड़ान की स्टेज वन ट्रेनिंग ली है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427