मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्ता संभालने के एक पखवारे के अंतर भी भारी प्रशासनिक फेरबदल किया है। आज सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 28 अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिसमें 11 डीएम शामिल हैं। जबकि गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों को नयी जिम्मेवारी सौंपी है।
नौकरशाही ब्यूरो
आज के फेरबदल में पटना की डीएम व एसएसपी दोनों का तबादला कर दिया। पटना के एसएसपी विकास वैभव को पुलिस महानिरीक्षक के सहायक के पद पर नियुक्ति की गयी है, जबकि गया के एसएसपी मनु महाराज को फिर से पटना की कमान सौंप दी गयी है। उधर पटना की डीएम प्रतिभा को भी स्थानांरित कर दिया है। पटना का नया डीएम संजय अग्रवाल को बनाया गया है।
इन्हें मिली जिलों की कमान
संजय अग्रवाल बने पटना के डीएम
कुमार रवि बने गया के डीएम
पंकज कुमार पाल पूर्णिया के डीएम बने
राजेश्वर प्रसाद बने कैमूर के डीएम
ललन जी बने कटिहार के डीएम
पंकज दीक्षित बने किशनगंज के डीएम
बाला मुर्गन बने दरभंगा डीएम
उदय कुमार सिंह बने लखीसराय डीएम
गिरिवर दयाल सिंह बने डीएम मधुबनी
अनिमेष पराशर बने डीएम रोहतास
वैद्यनाथ यादव बनें डीएम सुपौल
—————–
आइपीएफ का तबादला
मनु महाराज होंगे पटना एसएसपी
विकास वैभव होंगे पुलिस महानिरीक्षक के सहायक
गरिमा मल्लिक बनीं गया एसएसपी
ललन मोहन प्रसाद बने पटना के ग्रामीण एसपी
किम बीएमपी 12 सहरसा की कमांडेंट बनीं
अश्विनी कुमार बने बीएमपी 14 पटना के कमांडेंट
अशोक कुमार बने लखीसराय के एसपी
कुमार एकले बने सुपौल के एसपी
पंकज कुमार राज बीएमपी 1 पटना भेजे गये
दीपक वर्णवाल बने एसपी (सुरक्षा ) विशेष शाखा
स्वपना मेशराम जी बनीं एसपी शिवहर