पूर्व आईएएस अफसर एमए इब्राहिमी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकारी विज्ञापनों में नेताओं-मंत्रियों की तस्वीर छापने पर रोक लगाने को लोकतंत्र की जीत बताते हुए इस फैसले का स्वागत किया है.m.a.ibrahimi.ias_

इब्राहिमी ने कहा है कि अदालत के इस व्यवस्था का देश भर में व्यापक समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि अदालत ने  जो व्यवस्था दी है  उसका भारतीय राजनीति पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा. इब्राहिमी ने कहा कि इस आदेश से न सिर्फ कर दाताओं के अरबों रुपये की बचत होगी, बल्कि इससे भ्रष्टाचार रोकने में भी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि अब जब विज्ञापनों में नेताओं, मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों की फोटो नहीं होगी तो उनकी दिलचस्पी विज्ञापन देने में भी कम होगी.

इब्राहिमी ने कहा कि किसी भारतीय को इस बात पर शायद ही ऐतराज हो कि विज्ञापनों में महात्मा गांदी, सुभाष चंद्र बोस, जवाहर लाल नेहरू, अबुल कलाम आजाद, वल्लभ भाई पटेल जैसे महान लोगों की तस्वीर छापी जाये. इसलिए अदालत ने  उन नेताओं की तस्वीर लगाने की इजाजत दी है.

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464