राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करेगी । हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने घोषणा की कि उनकी पार्टी बिहार से लगे पश्चिम बंगाल के विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार खड़ा करेगी ।
पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ेगा हम
हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि विधानसभा का चुनाव राजग के घटक दल के रूप में लड़ेंगे या नहीं । उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल जनता दल यूनाईटेड (जदयू) का एक बड़ा हिस्सा शीघ्र ही उनकी पार्टी में शामिल हो रहा है । श्री मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अप्रैल से राज्य में शराब बंदी की घोषणा की थी और अब सिर्फ देशी शराब को बंद किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि एक अप्रैल के बाद से देशी शराब को विदेशी बोतल में बेचा जायेगा, जिसके कारण शराब महंगी होगी और इसकी मार गरीबों पर पड़ेगी । इससे सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाऐं होंगी । उन्होंने कहा कि शराब के नशे में महिला उत्पीड़न ,बलात्कार और घरेलू हिंसा जैसी घटनाऐं होती है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार को प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू करनी चाहिए ।