सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभावों को देखते हुए सरकार ने सूचना सेवा के अधिकारियों को विदेशी प्रशिक्षण देने का फैसला किया है.

बीमल जुलका व पीटर कोल्ड्रेक
बीमल जुलका व पीटर कोल्ड्रेक

इस संबंध में पत्रकारिता जगत की भारत के सर्वोच्च संस्थान भारतीय जनसंचार संस्थान(आईआईएमसी) ने क्वीनलैंड युनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलाजी (क्यू.यू.टी) के साथ एक करार किया है.दोनों संस्थान मिलकर मीडिया और जनसंचार पर एक एकेडमिक प्रोग्राम विकसित करने की घोषणा की है.

इस संबंध में आआईएमसी के अध्यक्ष व सूचना एंव प्रसारण सचिव बीमल जुलका और क्यू.यू.टी के कुलपति पीटर कोल्ड्रेक ने नयी दिल्ली में एक एग्रीमेंट पर दस्तखत किये हैं.

इस समझौते के तहत भारतीय सूचना सेवा(आईआईएस) कैडर के अधिकारी ब्रिस्बेन के क्यू.यू.टी में सोशल मीडिया और आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे ताकि उनके अंदर आधुनिक मीडिया की बारीक समझ विकसित हो सके और वो सरकारी की पालिसियों को प्रभावकारी तरीके से जनता तक पहुंचा सकें.

इस करार के तहत दोनों संस्थान एकेडमिक कार्यक्रम की रूप रेखा बनायेंगे और इसके अंतर्गत पाठ्यक्रम तैयार किये जायेंगे. इस पाठ्य क्रम में प्रशिक्षण के अंतर्गत सेमिनार, लेक्चर, सिम्पोजियम, संबंधित स्टाफ का आदान प्रदान भी शामिल होंगे.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464